महासमुंद। वार्ड नं. 17 में गांधी चौक से राकेश चन्द्राकर घर तक 5 लाख 72 हजार रूपये की लागत से होने वाले सड़क डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पवन पटेल एवं वार्ड पार्षद राकेश पटवा ने किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि वार्डवासीयों की मांग पर सड़क डामरीकरण कार्य आज से प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके लिये उन्होने वार्डवासीयों को बधाई दी।
इस अवसर पर नपाउपाध्यक्ष श्रीमती कौशल्या बंसल, सभापति मीना वर्मा, मनोज लुनिया,गिरधर यदू, पार्षद खिलावन बघेल, विनोद रात्रे, मनीष शर्मा, शुक्रवारो पटेल, रूखमणी यादव, गणेशिया साहू, पदमनी पटेल,निर्मला पटेल, मालका पटेल, सातो ढीमर, आशो बाई, पूर्णिमा, संगीता सोनी, दिपीका सोनी,राजू आचार्य, भुखुराम, चमन सोनी, बहादू सोनी, बसंत सोनी, भीमसोनी, सहित वार्ड के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।